Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

बजट में दिखेगा विस क्षेत्रों की समस्या का समाधान

देहरादून  —

अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रहे भाजपा के विधायकों के क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान सरकार के नए बजट में दिखाई देगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को गैरसैंण में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों से क्षेत्रवार उनकी प्रमुख समस्याओं और मांगों को लेकर फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई सत्तापक्ष विधायक दल की बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार विभिन्न विषयों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। विधानसभा क्षेत्रों में अवस्थापना विकास और सड़कों को लेकर बजट में दरियादिली दिखनी तकरीबन तय है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर सजग है। विधायकों ने जिन विषयों, मुद्दों और समस्याओं को उठाया, बैठक में उसके निदान के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों की बात बेहद गंभीरता के साथ सुना। विकास कार्यों के साथ ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी को लेकर विधायकों से अपडेट लिया गया। गैरसैंण में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान की अध्यक्षता में दलीय नेताओं की बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को भरोसा दिलाया कि सदन की कार्यवाही के संचालन में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा। बैठक में यह सहमति बनी कि सदन की कार्यवाही अवकाश के दिन भी चलाई जाएगी। इसके बाद सदन को जारी रखने के बारे में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने पर सहमति बनी है। विपक्ष ने सरकार को सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा सत्र बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *