Saturday, April 20, 2024
दिल्ली

कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश नाकाम, 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली  –

दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आरके पुरम इलाके से पंजाब के रहने वाले दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये दोनों कश्मीर के लिए आवाज उठाने वाले एक मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित को मारने की साजिश रच रहे थे। वेंकटेश्वर मार्ग से गिरफ्तार किए दोनों बदमाशों की पहचान सुखविंदर सिंह (25) और लखन (21) निवासी कोटकपूरा, जिला फरीदकोट, पंजाब के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनके पास से सुशील पंडित की फोटो के साथ दो पिस्टल, दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जब्त की गई पिस्टल पाकिस्तान में निर्मित बताई जा रही है।

– क्या है मामला

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी इंगीत प्रताप सिंह का कहना है कि पंजाब के दो अपराधियों सुखविंदर सिंह और लखन को आज गिरफ्तार किया है। इन्हें फरीदकोट में हत्या के मुकदमे का सामना कर रहे एक शख्स राजकुमार उर्फ ​​टूटी के इशारे पर दिल्ली भेजा गया था। राजकुमार जो लखन का दोस्त है उसने इन्हें मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित की हत्या करने वाले को 10 लाख रुपये देने का वादा किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह जानकारी मिली थी कि यह दोनों इलाके में घर किराये पर लेना चाहते थे और उसके बाद एक जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी (आर्म्स एक्ट) और धारा 115 के तहत केस दर्ज किया है। अब यह मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *