Saturday, April 20, 2024
स्वास्थ्यराष्ट्रीय

यूपी पुलिस के 69 जवानों की कोरोना वायरस ने ली जान, फिर भी साहस से ड्यूटी पर डटे रहकर दी मात

 

लखनऊ……..

वायरस के संक्रमण की लड़ाई में डटी रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे मात देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सबसे आगे आ खड़ी हुई है। जब कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है, तब यूपी पुलिस में अब केवल तीन पुलिसकर्मी ही पॉजिटिव बचे हैं, जिनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ्य होने की उम्मीद है। आगे खतरा भी कम है, क्योंकि दूसरे चरण में दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका लग चुका है। तीन लाख से अधिक संख्या की फोर्स में यह आंकड़ा न के बराबर ही है।

पीएसी और रेलवे में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण ने जवानों को सबसे अधिक छकाया था, वहां अब जवानों ने इसे पूरी तरह धूल चटा दी है। यहां वर्तमान में एक भी जवान कोरोना संक्रमित नहीं है। खाकी के लिए यह राहत के क्षण जरूर हैं। लेकिन, इस जंग में 69 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के जान गंवाने का दर्द बांटा नहीं जा सकता। यह वह आंकड़ा भी है, जो दूसरे पुलिसकर्मियों को अभी आने वाले दिनों में खुद पूरी सावधानी बरतने और दूसरों को कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए प्रेरित भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *