Thursday, April 25, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

शांतिरक्षकों को कोरोना वैक्सीन की दो लाख डोज देने के लिए यूएन ने भारत को कहा धन्यवाद

 

न्यूयॉर्क……..

संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के शांतिरक्षकों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो लाख खुराक की पेशकश करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया। साथ ही कोरोना वैक्सीन का समान वितरण  सुनिश्चित करने वाली कोवैक्स सुविधा को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना की। यह भी कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने विश्व का नेतृत्व कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस के हवाले से कहा कि उन्होंने शांतिरक्षकों के लिए कोरोना वैक्सीन की पेशकश के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी धन्यवाद कहा है। बता दें कि विदेश मंत्रालय (डम्।) के अनुसार, पिछले सप्ताह तक वैश्विक समुदाय को भारत कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 229.7 लाख खुराक की आपूर्ति कर चुका है। गौरतलब है कि भारत में गत तीन जनवरी को दो टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड वैक्सीन और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को डीजीसीआइ से मंजूरी मिली थी। इसके बाद इन दोनों वैक्सीन की मदद से 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई।

(हिफ़ी)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *