Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़पर्यटन

चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित सात अधिकारियों को नोटिस

हरिद्वार – हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित सात अधिकारियों को नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब न देने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं।जारी नोटिस में कहा गया है कि पोलिंग पार्टियों का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल को भेल कन्वेंशन हॉल में था, जिसमें मतदान कर्मियों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय) एवं सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य थी। जो अधिकारी और कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे, इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 का उल्लंघन माना गया है। उल्लेखनीय है कि बीती 4 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी 167 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए थे। जिन्हें 5 अप्रैल को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। यह सभी कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हो गए। लेकिन सात अधिकारी अनुपस्थित रहे। ये रहे अनुपस्थितअशोक कुमार ठाकरी तृतीय मतदान अधिकारी आईओबी गुरुद्वारा रोड ज्वालापुर, वीरेंद्र कुमार चौहान पीठासीन अधिकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला कृषि कार्यालय, पीके झा पीठासीन अधिकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल, गुलशेर अली प्रथम मतदान अधिकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण हरिद्वार, शीतल डबराल महिला कार्मिक पार्टी पीएनबी हरिद्वार, सतपाल तृतीय मतदान अधिकारी नगर निगम हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *