Friday, April 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देशराष्ट्रीयसमाचार

  देश की जनता की जेब लूट रही है मोदी सरकार :कांग्रेस

नई दिल्ली……..

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधाकर कहा कि लगातार देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। 1 मई 2019 के बाद आज तक पेट्रोल की कीमतें 15.21 रुपए प्रति लीटर व डीजल की कीमतें 15.33 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मोदी सरकार दोनों हाथों से देश की जनता की जेब लूटकर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रही है। एक तरफ चैतरफा महंगाई की मार है, तथा दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल-गैस के दामों की भरमार है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल 90 रुपए पार हो गया है। दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार और डीजल की कीमत 80 रुपए पार हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मंढ कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है।

सच्चाई यह है कि कच्चे तेल का घरेलू उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी ओएनसीजी का बजट ही मोदी सरकार ने काट दिया। साल 2020-21 में ओएनसीजी का बजट 32,501 करोड़ रुपए था, इस साल कम करके 29,800 करोड़ रुपए कर दिया है। यही नहीं गुजरात की डूबी हुई कंपनी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जीएसपीसी को जबरन ओएनसीजी को बेचकर ओएनसीजी को इस बात के लिए मजबूर किया गया कि वह 24,881 करोड़ रुपए का कर्जा ले। यही नहीं ओएनसीजी का कच्चे तेल की खोज का बजट भी साल 2014 में 11,687 करोड़ रुपए था, जो साल 2020 में घटकर 4,330 करोड़ रुपए हो गया है। यह अपने आप में मोदी सरकार द्वारा देश में कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली ओएनसीजी की बर्बादी की कहानी को बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *