Friday, April 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

पाक की शाहीन मिसाइल ने उसके अपने लोगों को किया जख्मी

इस्लामाबाद…..

पाकिस्तान ने गत दिनों दावा किया था कि उसने परमाणु हथियार ले जाने वाली क्षमता से लैस बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का सफल परीक्षण किया. इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, सैन्य इकाइयों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दे दी. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसका यह परीक्षण सफल रहा. हालांकि अब पाकिस्तान के ही एक नेता ने इसके खिलाफ आवाज उठा दी. पाकिस्तानी नेता ने दावा किया कि यह मिसाइल बलूचिस्तान में जाकर गिर गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

पाकिस्तान पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि वह बलूचिस्तान पर जुल्म करता है। इस मिसाइल परीक्षण के बाद बलूच रिपलब्किन पार्टी के प्रवक्ता शेर मोहम्मद बुगती ने ट्वीट कर दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान को लैब में तब्दील कर दिया है. एक ट्वीट में बुगती ने दावा किया कि पाकिस्तान की मिसाइल डेरा बुगती में जा गिरी जहां कइयों के घर तबाह हो गए और कई लोग घायल हो गए। बलूच नेता ने ट्वीट किया- पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान को लैबोरेट्री में तब्दील कर दिया है। डेरा गाजी खान से सेना द्वारा टेस्ट की गई शाहीन -3 मिसाइल बलूच के मट्ट, डेरा बुगती के रिहायशी इलाकों में आ गिरी। यह मिसाइल नागरिकों की मौजूदगी में लॉन्च की गई जिसमें कई लोगों के घर तबाह हुए और कई लोग घायल हो गए।

(हिफी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *