Friday, March 29, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

गत वर्षों की भांति 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा


रूद्रपुर, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी,2021 को 11.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों, शिक्षण संस्थानों, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालयों, तथा प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बुथ लेवल अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुये शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचन नामावली का अवलोकन करते हुये छुटे हुये अर्ह नागरिकों, युवाओं एवं नव विवाहितों के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वीप कार्यक्रम के तहत इलैक्ट्रोनिक, डिटिजल, सोशल मीडिया, मैसेजिंग एप्स, एफएम रेडियो, सामुदायिक रेडियो, प्रिन्ट मीडिया, डिग्री कालेज, हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट, शैक्षिक संस्थानों में बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि प्रत्येक अर्ह छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सकें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि अर्ह दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हुये हैं उनका नाम शिविरों के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला नोडल अधिकारी कैम्पस अैम्बेसेडर को निर्देश दिये कि वे सभी डिग्री कालेजो से समन्वय स्थापित कर कैम्पस अम्बेसेडरों को प्राचार्य, शिक्षकों, के सहयोग से विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक अर्ह छात्र-छात्राओं द्वारा अभी तक प्रारूप-6 नही भरा गया है उन सभी छात्र-छात्राओं का प्रारूप-6 भरवाते हुये 30 जनवरी,2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *