Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

सीएम ने ली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रूद्रपुर……….

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी जनपदो द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत किये गये कार्यों की वीडियोध्छायाचित्र का गहना से अवलोकन करते हुये जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य मनरेगा के तहत किये जा रहे है उनकी सही तरीके से देखरेख करे ताकि विकास योजनाओं के परिणाम धरातल पर दिखाई दे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार को सरकार द्वारा और अधिक दिन बढाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्यो की प्लानिंग करे ताकि अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जो विकास कार्य प्रभावित हुये है उन कार्यो को त्वरित गति से पूर्ण सुनिश्चित करें साथ ही जो बजट प्राप्त हुआ है उसे सतप्रतिशत खर्च करते हुये विकास कार्यो को पुरा किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों द्वारा मनरेगा के तहत अच्छा कार्य किया गया है वे अन्य जनपदों के साथ अपना अनुभव बताया ताकि वे जनपद भी अच्छा कार्य कर सकें। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 के दौरान मनरेगा के तहत 5309 कार्य किये गये व 2199 श्रमिको का नया पंजीकरण जाॅब कार्ड उपलब्ध कराये गये तथा 1158 परिवारों को 100 दिन रोजगार भी उपलब्ध कराया गया व 99.99 प्रतिशत ससमय भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में मनरेगा के तहत 90.48 प्रतिशत पूर्ण कर लिये गये हंै। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत कृषि से सम्बन्धित 65 प्रतिशत से अधिक कार्य किये गये व 46 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार सृजन में भागीदारी की गयी। उन्होंने बताया कि 99.78 प्रतिशत जाॅब कार्डो का सत्यापन करते हुये 99.98 प्रतिशत आधार सीलिंग का कार्य कर लिया गया है। समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी नेे डीडीओ को निर्देश दिये कि लपक नदी को मनरेगा के तहत सौन्दर्यकरण हेतु प्लान बनया जाये व तालाबो को विकसित करेने के लिये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नर्सरी को ऐसे स्थलों पर विकसित किया जाये जहां पर उन्हें उचित बाजार मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, ब्लाक प्रमख बाजपुर सरिता देवी, प्रशिक्षु आईएएस जय किशन, डीडीओ डा. महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *