Friday, March 29, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़

डिग्री कॉलेज में पकड़ाई शराब बनाने की अवैध फैक्‍ट्री, तीन लोग ‎गिरफ्तार

मेरठ (ईएमएस) —

मेरठ जिले के महेंद्र प्रताप डिग्री कालेज में अवैध शराब बनाने की फैक्‍ट्री का पु‎लिस ने भंडाफोड़ ‎किया है। पुलिस ने फैक्‍ट्री से करीब 100 पेटी शराब और शराब बनाने का सामान जब्‍त किया है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालां‎कि, ‎गिरोह का मुख्‍य आरोपी सरधना निवासी सचिन अ‎भी पु‎लिस की ‎गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुता‎बिक, मुख‎बिर की सूचना पर पु‎लिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है ‎कि जानी थानाक्षेत्र के अंतर्गत भोला रोड के पेपला गांव के पास स्थित यह डिग्री कॉलेज पिछले तीन साल से बंद पड़ा था, जिसमें आरोपियों ने चुपचाप शराब का कारखाना खोल लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा कंकरखेड़ा और जानी पुलिस स्‍टेशन की पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों विकास, भूरा और चैकीदार जाकिर को दबोच लिया। पुलिस ने बताया ‎कि शराब की सप्‍लाई मंसूरपुर स्थित डिस्‍टलरी के रैपर लगाकर की जाती थी। कार्रवाई में मंसूरपुर डिस्टलरी के नाम के 20 हजार रैपर, 30 हजार पव्‍वे और पांच हजार लीटर शराब का घोल मिला है, यहां लॉकडाउन के बाद से शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। वहीं, शराब बनाने का सामान परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर खादर इलाके से सप्लाई किया जाता था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि यह शराब आगामी पंचायत चुनावों के लिए तैयार की जा रही थी। पिछले कुछ महीनों से शराब की मांग भी काफी बढ़ गई थी। उन्होंने कहा ‎कि पुलिस की टीम ने फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ ही हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ इलाके में भी दबिश दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *