Thursday, April 25, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

राजनीतिक दलों को दान देने वालों का ब्योरा सार्वजनिक करना जनहित नहीं – केंद्रीय सूचना आयोग

नई दिल्ली ———-

केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एक याचिका को खारिज करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के दानकर्ताओं का ब्योरा सार्वजनिक करने में कोई जनहित नहीं है। आयोग ने पुणे के आरटीआई कार्यकर्ता विहार दुर्वे की याचिका को खारिज करने के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की दलील का समर्थन किया। सूत्रों के अनुसार दुर्वे ने एसबीआई की उस शाखा से चुनावी बांडों की बिक्री का ब्योरा मांगा था जिसे इन बांड को बेचने का अधिकार हासिल है। एसबीआई के सूचना देने से इन्कार करने के बाद दुर्वे ने केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। यहां उन्होंने दलील दी कि एसबीआई को जनता का हित कायम रखना चाहिए था, ताकि राजनीतिक दलों के हितों का ख्याल रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि एसबीआई पर किसी राजनीतिक दल की जिम्मेदारी नहीं है। उन पर किसी सरकारी या गैर सरकारी सेक्टर के बैंक को लाभ पहुंचाने का जिम्मा भी नहीं है। इसलिए उनके बीच विश्वास का संबंध नहीं है। दुर्वे ने कहा कि सूचना को पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक करने को कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *