Friday, April 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

आंदोलनरत एक और किसान की अटैक से मौत

सोनीपत ——-

हरियाणा के सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान अस्पताल में रखवाया और परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसान की मौत हुई है। किसान मक्खन सिंह पंजाब का रहने वाला है, जो मजदूरी का काम करता था। मृतक किसान के दो बेटे और एक बेटी है। वहीं किसान गरीब परिवार से था और किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर मौजूद था। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसान की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। किसान पंजाब का रहने वाला माखन सिंह है। वहीं मामले में गहनता से जांच की जा रही है। किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से लौट रहे एक किसान की सड़क हादसे में मौत  हो गई। अजनाला के गांव बग्गा में रहने वाला किसान बलबीर सिंह अपने घर लौट रहा था। बता दें कि वो पिछले हफ्ते ही किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गए थे। शुक्रवार देर रात लौटते समय जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ट्रक से लघु शंका के लिए उतरे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।15 जनवरी को किसान के बेटे की शादी थी जिसकी तैयारियों के लिए वो वापस घर लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *