Friday, March 29, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्लीदेश

कोयला खदान की व्यावसायिक नीलामी का पहला दिन उत्साहवर्धक रहा

(नई दिल्ली)

कोयले की व्यावसायिक बिक्री शुरू करने के लिए आरंभ की गई कोयला की नीलामी की प्रक्रिया के पहले दिन बोलीकर्ताओं में जबरदस्त और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कोयला मंत्रालय ने कोयले के व्यावसायिक खनन के लिए 18 जून, 2020 को नीलामी शुरू की थी, जिसमें दो चरण (पहला आरंभिक प्रस्ताव और दूसरा अंतिम प्रस्ताव) शामिल हैं। इसके अंतर्गत बोलीकर्ता को आरक्षित मूल्य के ऊपर मुनाफे में साझेदारी प्रतिशत के लिए बोली लगानी है।
कोयला मंत्रालय ने जिन कोयला ब्लॉक के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी, उसके लिए बोलीकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर दिलचस्पी दिखाते हुए विभिन्न कोयला ब्लॉक के लिए प्रस्ताव की बोली लगाई। जमा कराई गईं तकनीकी बोलियों के मूल्यांकन के उपरांत योग्य बोलीकर्ताओं की सूची जारी कर दी गई थी। कोयला मंत्रालय ने कोयला खदान से व्यावसायिक खनन हेतु आज दिन में 11 बजे से इलेक्ट्रॉनिक नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ की। पहले दिन की ई-नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और कुछ कोयला खदानों के लिए बोली की प्रक्रिया 3-4 घंटों तक चलती रही। जिन खदानों का आवंटन किया गया, उनके लिए अंतिम प्रस्ताव 10ः से ऊपर है, यह दर्शाता है कि बाजार में कोयला खदानों की अच्छी मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *