Thursday, March 28, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सास ने पुत्रवधू व संबंधी के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार

कनखल क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता की खुदकुशी के मामले में सास ने अपनी पुत्र वधू व संबंधी के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मृतक का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आशा शर्मा पत्नी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी हजारीबाग कनखल ने तहरीर देकर अपनी पुत्रवधू दिव्या व संबंधी विनय कुमार कोशिक निवासी गण विकास नगर लाइनपार मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के विरुद्ध अपने बेटे सजल शर्मा को मानसिक रूप से परेशान कर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसके बेटे सजल शर्मा की 18 फरवरी 2011 में विनय कुमार कौशिक की बेटी दिव्या से शादी हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी थी ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटे व परिवार के लोगों के विरुद्ध दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया था । जो बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने समझौते बात की और मकान को अपने नाम करवाने की बात रखें 30 जनवरी 2020 में समझौता होने के बाद सजल शर्मा बहू के साथ इमली मोहल्ला कनखल में अलग रहने लगा था । जिसे मानसिक रूप से परेशान किया गया और आत्महत्या के लिए प्रेरित किया इसी बात से परेशान होकर एक नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली पुलिस ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *