Thursday, April 25, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

कांग्रेस संसदीय दल में नेतृत्व बदलाव की आहट, गुलाम नबी बोले, रास में यह मेरा आखिरी भाषण

नई दिल्ली
संसद के मानसून सत्र में किसान बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में असफल रही कांग्रेस संसदीय दल नेतृत्व बदलाव की आहट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान ने सबको चैंका दिया है। सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले श्जी-23श् में शामिल आजाद ने कहा राज्यसभा में एक बहस के दौरान कहा कि यह सदन में उनका आखिरी संबोधन हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगले सत्र में कांग्रेस के संसदीय नेतृत्व में बड़ा बदलाव हो सकता है और इसमें राहुल गांधी की छाप दिखेगी।
दरअसल, राज्यसभा में खराब व्यवहार के कारण सभापति ने 8 सांसदों को निलंबित कर दिया था। राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से एक दिन पहले सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, श्सदन में यह मेरा आखिरी भाषण हो सकता है।श् बता दें कि आजाद ने कांग्रेस के 23 नेताओं के साथ मिलकर कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से संगठन में बड़े बदलाव की मांग वाली एक चिट्ठी लिखी थी। इस पत्र के बाद काफी बवाल मचा था। आजाद ने सदन में कहा कि अगर कोरोना महामारी 5 महीने से ज्यादा चली तो वह फिर सदन में नहीं दिखेंगे।
आजाद का राज्यसभा का कर्यकाल अगले साल फरवरी में खत्म हो रहा है और उसके बाद राज्यसभा के लिए कोई चुनाव नहीं होने हैं और उनके बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि जब आजाद के बयान पर चेयरमैन वेंकैया नायडू पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों कह रहे हैं तो कांग्रेस नेता ने उनके सवाल को अनदेखा कर किसान बिल पर सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया। आजाद के बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आजाद की जगह विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है। खड़गे को जून में राज्यसभा भेजा गया था। कई लोग खड़गे के नामांकन को आजाद के पत्र लिखने से भी जोड़कर देख रहे थे। हालांकि, कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, अभी आजाद को कम करके आंकना भूल होगी। कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने गांधी परिवार के चार पीढ़ियों के साथ काम किया है। अगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले होता है तो उनके ऊपरी सदन में आने की उम्मीदें हैं। यह भी हो सकता है कि किसी कांग्रेस शासित राज्य से कोई सदस्य इस्तीफा दे दे और उनकी जगह आजाद को राज्यसभा भेजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *