Saturday, April 20, 2024
Uncategorized

जानिये — आंक का पौधा किन-किन बिमारीयो के लिये है लाभदायक

आमतौर पर आंक का पौधा ऐसे ही उग जाता है। पर हम इसके औषधीय गुणों से अनजान होते हैं। जहां पर वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर के बाहर लगाने से घर में बिजनेस में बढ़ोतरी होती है। वही यह औषधीय रूप से भी एक गुणकारी पौधा है। अगर किसी को बवासीर या माइग्रेन जिसको अंधा सीसी भी कहते हैं। तो लगातार 7 दिनों तक गुड़ या बतासे में इसके रस की एक बुंद लेने से काफी राहत मिलती है। इसके दुध लगाने से उडे हुये बाल उग जाते है। आंक के पत्तो को गर्म करके जोडो के दर्द मे लगाने से तुरंत आराम मिलता है। आंक की जड़ को सुखाकर पीसकर गुड के साथ खाने से बुखार दुर होता है। पर इसका दुध आंख में नही जाना चाहिए। नही तो आंख में कॉफी नुकसान हो सकता है। अगर गलती से कभी चला जाये। तो मुंह में बाजरे को चबाकर फिर उसको थूक किसी कपडे में छानकर आखो में लगाने से आराम मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *